दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ : कोरालेस पुंटाकाना में अर्निबन लाहिड़ी छठे स्थान पर - Punta Cana news

लाहिड़ी ने कहा, "नापा में मैं अपना पहला टूनार्मेंट खेल अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने इस टूर्नार्मेंट को दो अच्छे राउंड के साथ खत्म किया. उम्मीद है कि मैं इस फॉर्म को आने वाली चैम्पियनशिप में जारी रख पाऊंगा और उम्मीद है कि बेहतर कर पाऊंगा."

Golf: Lahiri finishes sixth in Punta Cana for his best result in two years
Golf: Lahiri finishes sixth in Punta Cana for his best result in two years

By

Published : Sep 28, 2020, 3:24 PM IST

पुंटा काना:भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बन लाहिड़ी कोरालेस पुंटा काना चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे हैं. बीते दो साल में लाहिड़ी पीजीए टूर में शीर्ष-10 में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे हैं.

लाहिड़ी ने चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को दो अंडर 70 का स्कोर किया जिसमें चार बर्डी और दो बोगी शामिल रहीं. चैम्पियनशिप में उनका कुल स्कोर 13 अंडर 275 रहा.

अर्निबन लाहिड़ी

लाहिड़ी ने कहा, "नापा में मैं अपना पहला टूनार्मेंट खेल अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने इस टूर्नार्मेंट को दो अच्छे राउंड के साथ खत्म किया. उम्मीद है कि मैं इस फॉर्म को आने वाली चैम्पियनशिप में जारी रख पाऊंगा और उम्मीद है कि बेहतर कर पाऊंगा."

उन्होंने कहा, "मैंने र्टिन फ्लाइट का टिकट नहीं कटाया था. मैंने चार्टर बुक कराया था. इसलिए अपने आप पर आत्मविश्वास होना मेरे लिए अच्छा है."

लाहिड़ी का ये टूर्नार्मेंट अच्छा नहीं रह था. पहले दिन 69 का स्कोर किया था. दूसरे और तीसरे दौर में उन्होंने क्रमश: 72 और 64 का स्कोर किया.

लाहिड़ी ने कहा, "कुछ सीजन मेरे अच्छे नहीं रहे थे. इसलिए मुझे अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत थी. निश्चित तौर कई मौके थे जहां मुझे उनका फायदा उठाना था. रविवार को मेरे पास प्रतिस्पर्धा में बने रहने का मौका था. मेरे कम चांससे थे लेकिन मेरा लक्ष्य था कि मैं कुछ बढ़त ले लूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details