दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ: दीक्षा ने हासिल किया संयुक्त 17वां स्थान

एक अन्य भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का भी दूसरे दौर में सुधरा प्रदर्शन जारी है. वो आठ होल तक तीन अंडर पर चल रही हैं और अभी उन्हें 10 और होल खेलने हैं जिससे उनके इवन पार का स्कोर बनाने की उम्मीद है.

Golf: Diksha is on 17th place
Golf: Diksha is on 17th place

By

Published : Nov 6, 2020, 12:19 PM IST

दुबई:भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने गुरूवार को यहां ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक टूर्नामेंट के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वो संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर चल रही हैं.

एक अन्य भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का भी दूसरे दौर में सुधरा प्रदर्शन जारी है. वो आठ होल तक तीन अंडर पर चल रही हैं और अभी उन्हें 10 और होल खेलने हैं जिससे उनके इवन पार का स्कोर बनाने की उम्मीद है.

दीक्षा डागर

अन्य भारतीयों में त्वेसा मलिक ने दूसरे दौर में 75 का कार्ड बनाया जिससे वो छह ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से 41वें स्थान पर हैं जबकि आस्था मदान संयुक्त 48वें स्थान पर खिसक गयीं.

बता दें कि अदिति अशोक, दीक्षा डागर, त्वेसा मलिक और आस्था मदन की भारतीय महिला चौकड़ी ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में एक समान तीन ओवर 75 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 29 वें स्थान पर है.

अदिति और दीक्षा पहले से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा थी जबकि त्वेसा और आस्था 56 खिलाड़ियों वाले इस प्रतियोगिता के लिए रिजर्व सूची में थी.

पहली बार डे नाईट प्रारूप में हो रहे इस टूर प्रतियोगिता में अदिति और दीक्षा ने दिन में अपने खेल को शुरू किया जबकि त्वेशा और आस्था ने शाम में खेल शुरू किया.

तीन बार की लेडिज यूरोपीय टूर विजेता अदिति शुरू में ही दो बर्डी के साथ तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन वो लय बरकरार नहीं रख सकी.

दूसरे दिन के खेल में त्वेसा और आस्था दिन में अपना खेल शुरू करेंगी जबकि अदिति और दीक्षा शाम में मैदान में उतरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details