साउथैम्पटन (बरमुडा):भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और थाईलैंड के किराडेख अपहिबारनाट बरमुडा चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर रहे हैं.
पहले स्थान पर ब्रेंडन गे रहे जो इन दोनों से पांच शॉट आगे हैं. लाहिड़ी ने आखिरी दिन 67 का स्कोर किया जिससे ताजा रैंकिंग में वो 31वें स्थान पर पहुंच गए.
किराडेख पोर्ट रॉयल गोल्फ कोर्स में खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया जिसमें चार बर्डी और एक बोगी शामिल रहीं. उन्होंने कुल 10 अंडर 274 के टोटल के साथ टूनार्मेंट का अंत किया.
भारतीय गोल्फर ने आखिरी दिन छह बर्डी और दो बोगी लगाईं.
अपने लगातार छठे पीजीए टूर सीजन में खेल रहे लाहिड़ी ने कहा, "मैं इस सप्ताह निरंतरता से खुश हूं. मैंने काफी सारी छोटी-छोटी गलतियां की हैं जिससे मुझे नुकसान हुआ. शीर्ष-10 में अंत न करके मैं निराश हूं."
लाहिड़ी ने आखिरी राउंड की अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे नंबर पर बर्डी लगाई. इसके बाद उन्होंने चौथे और सातवें नंबर पर बर्डी लगाई, लेकिन नौवें होल पर वह बोगी खेल बैठे. अगले पांच होल पर उन्होंने पार स्कोर किया और फिर तीन बर्डी और लगाईं और एक बोगी भी लगाईं.
ब्रायन गे ने पीजीए टूर में अपना पांचवां खिताब जीता. उन्होंने प्लेऑफ में विंडहैम क्लार्क को हराया.