दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GOLF : बरमुडा चैंपियनशिप में संयुक्त 11वें स्थान पर रहे अनिर्बान लाहिड़ी - अनिर्बान लाहिड़ी news

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में चार अंडर 67 का स्कोर बनाने के बावजूद बरमुडा गोल्फ चैंपियनशिप में शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाए और उन्हें आखिर में संयुक्त 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा.

Anirban Lahiri
Anirban Lahiri

By

Published : Nov 2, 2020, 3:40 PM IST

साउथैम्पटन (बरमुडा):भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और थाईलैंड के किराडेख अपहिबारनाट बरमुडा चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर रहे हैं.

पहले स्थान पर ब्रेंडन गे रहे जो इन दोनों से पांच शॉट आगे हैं. लाहिड़ी ने आखिरी दिन 67 का स्कोर किया जिससे ताजा रैंकिंग में वो 31वें स्थान पर पहुंच गए.

बरमुडा चैंपियनशिप

किराडेख पोर्ट रॉयल गोल्फ कोर्स में खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया जिसमें चार बर्डी और एक बोगी शामिल रहीं. उन्होंने कुल 10 अंडर 274 के टोटल के साथ टूनार्मेंट का अंत किया.

भारतीय गोल्फर ने आखिरी दिन छह बर्डी और दो बोगी लगाईं.

अनिर्बान लाहिड़ी

अपने लगातार छठे पीजीए टूर सीजन में खेल रहे लाहिड़ी ने कहा, "मैं इस सप्ताह निरंतरता से खुश हूं. मैंने काफी सारी छोटी-छोटी गलतियां की हैं जिससे मुझे नुकसान हुआ. शीर्ष-10 में अंत न करके मैं निराश हूं."

लाहिड़ी ने आखिरी राउंड की अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे नंबर पर बर्डी लगाई. इसके बाद उन्होंने चौथे और सातवें नंबर पर बर्डी लगाई, लेकिन नौवें होल पर वह बोगी खेल बैठे. अगले पांच होल पर उन्होंने पार स्कोर किया और फिर तीन बर्डी और लगाईं और एक बोगी भी लगाईं.

ब्रायन गे ने पीजीए टूर में अपना पांचवां खिताब जीता. उन्होंने प्लेऑफ में विंडहैम क्लार्क को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details