पणजीःभारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. WTT प्रतियोगिता 27 फरवरी से पांच मार्च के बीच गोवा में ओयोजित होगी. शीर्ष टीयर के डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा 2023 टूर्नामेंट का आयोजन यहां गोवा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा.
World Table Tennis Series : देश में पहली बार होगी विश्व टेबल टेनिस सीरीज, गोवा में होगा आयोजन
भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस सीरीज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जो गोवा में आयोजित की जाएगी.
विश्व टेबल टेनिस सीरीज
गोवा (GOA) के पयर्टन मंत्री रोहन खोंते ने कहा, 'हमें खुशी है कि भारत में पहली बार डब्ल्यूटीटी प्रतियोगिता के मेजबान के तौर पर गोवा को चुना गया है. गोवा देश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र है और मैं हमारे यहां डब्ल्यूटीटी (WTT) का स्वागत करता हूं क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूटीटी कैलेंडर के पहले टूर्नामेंट के रूप में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर्स गोवा 2023 की घोषणा की है. गोवा सरकार के समर्थन से स्टुपा एनालिटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Dec 23, 2022, 12:46 PM IST