दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UTT-3 : गोवा चैलेंजर्स ने मेवरिक्स कोलकाता को सौंपी हार - यूटेटे

यूटेटे के तीसरे दिन गोवा चैलेंजर्स ने आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से आसानी से हराया.

अमलराज एंथोनी

By

Published : Jul 28, 2019, 7:56 AM IST

नई दिल्ली:अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के तीसरे दिन शनिवार को स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की आरपी-एसजी मेवरिक्स को गोवा चैलेंजर्स ने 11-4 से एक तरफा हार सौंपी. मेवरिक्स के लिए खराब बात ये रही की मनिका ने महिला एकल और मिश्रित युगल में दो मुकाबले खेले और दोनों में उन्हें हार मिली.

दिन के पहले मुकाबले में मनिका के सामने गोवा की अर्चना कामथ थीं जिन्होंने मनिका को 3-0 (11-9, 11-7,11-3) से मात देकर गोवा को खाता खोला.

अर्चना कामथ

इसके बाद पुरुष एकल में गोवा के अल्वारो रोबेल्स ने मेवरिक्स के सनिल शेट्टी को 2-1 (10-11,11-4,11-5) से हरा गोवा की बढ़त को मजबूत कर दिया.

दिन का तीसरा मुकाबला मिश्रित युगल का था जहां मनिका, बेनडिक्ट डुडा के साथ उतरी थीं लेकिन इस जोड़ी को गोवा की चेंग आई चेंग और अमलराज एंथोनी की जोड़ी ने 2-1 (8-11,11-4,11-9) से पटक मेवरिक्स की हार की तरफ और मजबूती से धकेल दिया.

अमलराज एंथोनी

पुरुष एकल में डुडा को फिर हार मिली। यहां एंथोनी ने उन्हें 2-1 (11-7,10-11,11-4) से पटका.

दिन का आखिरी मुकाबला महिला एकल वर्ग का था जहां चेंग ने माटिल्डा एखोल्म को 2-1 (11-8,9-11,11-5) से मात दे गोवा को विशाल अंतर से जीत सौंपी.

मेवरिक्स इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details