दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजेंदर का अजेय रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लोपसान ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो शानदार फाइटर है - स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह

रूस के मुक्केबाज अर्तिश लोपसान ने कहा कि स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के पेशेवर सर्किट पर अजेय अभियान को खत्म करने वाला पहला मुक्केबाज बनने की उन्हें खुशी है.

Vijender Singh vs Artysh Lopsan
Vijender Singh vs Artysh Lopsan

By

Published : Mar 20, 2021, 2:14 PM IST

पणजी: छह फुट चार इंच लंबे इस मुक्केबाज ने शुक्रवार की रात विजेंदर को 'बैटल आन शिप' पर हराया. बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे और तब से लगातार 12 मुकाबले जीत चुके थे.

स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह और रूस के मुक्केबाज अर्तिश लोपसान

अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो’ जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया. पांचवें दौर में एक मिनट और नौ सेकंड के बाद रैफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया.

लोपसान ने कहा, ''विजेंदर के खिलाफ मेरी रणनीति कारगर साबित हुई. वो शानदार फाइटर है और ये बेहतरीन अनुभव रहा. मुझे खुशी है कि विजेंदर सिंह का अजेय रिकॉर्ड तोड़ने वाला मै पहला मुक्केबाज बना.''

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

विजेंदर ने कहा कि वो इस हार के बाद मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ''ये अच्छा मुकाबला था. वो युवा और दमदार मुक्केबाज है. मैं वापसी करके उसे मॉस्को में हराऊंगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details