न्यूयॉर्क:गियानिस एंटेटोकोनम्पो की बदौलत बक्स ने 50 साल में पहली बार एनबीए चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. एंटेटोकोनम्पो ने पिछले साल दिसंबर में मिल्वौकी बक्स के साथ अपने करार में बहुवर्षीय विस्तार के बाद कहा था, "आइए इन वर्षों को उपयोगी बनाएं. शो चलता रहेगा, चलो इसे (एनबीए खिताब) हासिल करते हैं."
इसके बाद जुलाई 2021 आया जब एंटेटोकोनम्पो ने जो कहा था, उसे पूरा किया और बक्स को 50 साल में पहली बार एनबीए चैम्पियन बनाकर दम लिया. एंटेटोकोनम्पो ने अपनी टीम के खिताब दिलाने के सफर में 50 अंक हासिल किए, जिनमें 14-रिबाउंड और पांच-ब्लॉक्स गेम शामिल हैं. ये एंटेटोकोनम्पो का ही कमाल है कि बक्स ने गेम 6 में फीनिक्स सन्स को 105-98 से हराकर पहली बार एनबीए चैम्पियन का ताज पहना.
ग्रीस के इस दिग्गज खिलाड़ी चैंपियनशिप हासिल करने के लिहाज से सबसे अहम मैच में वह सब किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. एंटेटोकोनम्पो ने सही मायने में दिखाया क वह क्या करने में सक्षम है और इसी के दम पर उन्होंने बिल रसेल फाइनल एमवीपी खिताब अर्जित किया.
वो फाइनल्स के इतिहास में 50-पॉइंट, 10-रिबाउंड और 5-ब्लॉक परफार्मेंस करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही वो एनबीए फाइनल्स गेम में 50-अंक प्राप्त करने वाले लेब्रोन जेम्स, रिक बैरी, जेरी वेस्ट, माइकल जॉर्डन, एल्गिन बायलर और बॉब पेटिट के क्लब में भी शामिल हो गए. वह और पेटिट केवल दो एसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियनशिप हासिल करने वाले गेम में 50-अंक जुटाए हैं.
ये एक ऐसा दिन था जब एंटेटोकोनम्पो ने कोई गलती नही की और फ्री फ्लो थ्रो लाइन से अपने 19 प्रयासों में से 17 में अंक हासिल किए. ये वो कला है जिसके लिए वो दुनिया भर में मशहूर हैं. खेल में जब 20 सेकंड से भी कम समय बचा था, डियर डिस्ट्रिक्ट के इस चहेते बेटे ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाकर उसका 50 साल का इंतजार खत्म किया और घेरलू प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया.