दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दूसरे मुकाबले में जर्मनी और जापान सामने-सामने है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में लगातार दूसरे दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1से हरा दिया है. विश्व कप में दो दिन में दो एशियाई टीमों ने उलटफेर किया है. मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी.
जापान के लिए दोनों गोल सब्सीट्यूट खिलाड़ियों ने किया. जापान के लिए रित्सु दोन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी के लिए एल्काई गुंडोअन ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर जर्मनी के लिए पहला गोल दागा था.
जापान के ताकुमा असानो ने किया दूसरा गोल
जापान के लिए दूसरा गोल ताकुमा असानो ने किया. उन्होंने 83वें मिनट में गोल किया. इस तरह जापान ने जर्मनी के खिलाफ 2-1 की बढ़त कर ली है. वह 57वें मिनट में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए थे.
जापान के रित्सु दोन ने किया पहला गोल
जापान के लिए पहला गोल रित्सु दोन ने किया. उन्होंने 75वें मिनट में गोल किया. इस तरह जर्मनी ने जापान के खिलाफ 1-1 की बराबरी कर ली है. वह 71वें मिनट में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए थे.