भुवनेश्वर : 15वां हॉकी विश्व कप का चैंपियन कौन होगा इसका फैसला कल (29 जनवरी) हो जाएगा. विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की बेल्जियम दो बार की चैंपियन जर्मनी (2002, 2006) से भिड़ेगी. बेल्जियम दूसरी बार विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा. वो पहली बार 2018 में फाइनल में पहुंचा था और चैंपियन बना था. कप्तान फेलिक्स डेनेयर बेल्जियम को दूसरी बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाएंगे.
हेड टू हेड
जर्मनी और बेल्जियम (Germany vs Belgium) के बीच अभी तक 35 मैच हुए हैं. जिनमें 15 मुकाबले बेल्जियम और 13 मुकाबले जर्मनी ने जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से बेल्जियम का पलड़ा भारी रहा है. उसका जीत प्रतिशत 42.86 है, जबकि जर्मनी की जीत प्रतिशत 34.14 है. जर्मनी पांचवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं बेल्जियम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.
विश्व कप में प्रदर्शन
जर्मनी ने हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत दर्ज की है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, बेल्जियम ने पांच में से चार मैच जीते हैं. उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. हॉकी विश्व कप में जर्मनी का ये सातवां और बेल्जियम का पांचवा मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी.