दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup Final : मौजूदा और दो बार की चैंपियन जर्मनी के बीच होगी फाइनल जंग, जानें दोनों की टीम - Hockey World Cup 2023 tickets price

हॉकी विश्व कप का फाइनल (Hockey World Cup Final) मुकाबला रविवार को जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा. बेल्जियम मौजूदा चैंपियन है, जिसने सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी है. नीदरलैंड्स हॉकी विश्व कप 2018 के फाइनल में बेल्जियम से हार कर उप विजेता रहा था.

हॉकी विश्व कप का फाइनल मुकाबला
हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 28, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 12:51 PM IST

भुवनेश्वर : 15वां हॉकी विश्व कप का चैंपियन कौन होगा इसका फैसला कल (29 जनवरी) हो जाएगा. विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की बेल्जियम दो बार की चैंपियन जर्मनी (2002, 2006) से भिड़ेगी. बेल्जियम दूसरी बार विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा. वो पहली बार 2018 में फाइनल में पहुंचा था और चैंपियन बना था. कप्तान फेलिक्स डेनेयर बेल्जियम को दूसरी बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाएंगे.

हेड टू हेड
जर्मनी और बेल्जियम (Germany vs Belgium) के बीच अभी तक 35 मैच हुए हैं. जिनमें 15 मुकाबले बेल्जियम और 13 मुकाबले जर्मनी ने जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से बेल्जियम का पलड़ा भारी रहा है. उसका जीत प्रतिशत 42.86 है, जबकि जर्मनी की जीत प्रतिशत 34.14 है. जर्मनी पांचवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं बेल्जियम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.

विश्व कप में प्रदर्शन
जर्मनी ने हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत दर्ज की है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, बेल्जियम ने पांच में से चार मैच जीते हैं. उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. हॉकी विश्व कप में जर्मनी का ये सातवां और बेल्जियम का पांचवा मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी.

जर्मनी टीम
अलेक्जेंडर स्टैडलर, मथियास मुलर, मैट ग्रामबश, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलन, टॉम ग्रामबश, टियो हिनरिक्स, गोंजालो पिलाट, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज, थिस प्रिंज, मोरिट्ज ट्रॉम्पर्ट्ज, मोरिट्ज लुडविग, जीन डेनबर्ग.
वैकल्पिक खिलाड़ी: निकलास बॉसरहॉफ, पॉल-फिलिप कॉफमैन.
कोच: आंद्रे हेनिंग.

इसे भी पढ़ें- Malaysia vs Japan : जापान नहीं जीता एक भी मैच, जारी है सम्मान के लड़ाई

बेल्जियम टीम
लोइक वैन डोरेन, आर्थर वैन डोरेन, जॉन-जॉन डोहमेन, फ्लोरेंट वैन ऑबेल, सेबेस्टियन डॉकियर, सेड्रिक चार्लीयर, बेल्जियम रेसिंग क्लब डी, गॉथियर बोकार्ड, निकोलस डी केर्पेल, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, फेलिक्स डेनेयर (कप्तान), विन्सेंट वनाश, साइमन गौग्नार्ड, आर्थर डी स्लोवर, लोइक लुयपर्ट, एंटोनी किना, विक्टर वेगनेज, टॉम बून, टंगी कोसिन्स.
वैकल्पिक खिलाड़ी: मैक्सिम वैन ओस्ट, थिब्यू स्टॉकब्रोक्स.
कोच: मिशेल वैन डेन ह्यूवेल.

Last Updated : Jan 28, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details