भुवनेश्वर :हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) 13 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 29 जनवरी तक चलेगा. हॉकी के इस महाकुंभ में विश्व के 16 देश चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
दो बार चैंपियन बना जर्मनी
हॉकी विश्व कप में भाग लेने के लिए जर्मनी, न्यूजीलैंड, मलेशिया और वेल्स की टीमें भी ओडिशा (Odisha) पहुंच चुकी हैं. शनिवार को तीनों टीमों का बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Biju Patnaik International Airport) पर भव्य स्वागत किया गया. जर्मनी दो बार विश्व चैंपियन (2002, 2006) और दो बार उप विजेता (1982, 2020) रह चुका है. जर्मनी की टीम चार बार (1973, 1975, 1986, 1998) तीसरे स्थान पर रही है.