भुवनेश्वरःहॉकी में दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी एक बार फिर हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने के लिए करीब पहुंची है. बुधवार को जर्मनी ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 4-3 से मात दी. कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के जैकरी वॉलेस (11वां) और लायम एंसेल (32वां मिनट) के गोलों की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई. मैच के 57वें मिनट तक इंग्लैंड ने यह बढ़त बरकरार रखी. लेकिन जर्मनी के टॉम ग्रैम्बुश ने 57वें और 58वें मिनट में गोल करके मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया.
शूटआउट में इंग्लैंड पांच में से तीन ही गोल कर सका, जबकि जर्मनी ने अपने शुरुआती चार प्रयासों पर गोल करके मुकाबला जीत लिया. हालांकि, इस मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले हुए जिसमें जर्मनी का दबदबा ही रहा है. जर्मनी ने 15 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के केवल 6 मुकाबले जीत पाया. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. हॉकी विश्व कप में दोनों दो बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है. विश्व कप में आज दोनों टीम की तीसरी भिड़ंत थी. जिसे जर्मनी ने जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है. सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना 27 जनवरी को विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा.