लंदन: जर्मनी ने अलेक्सांद्रा पोप के गोल की मदद से ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराकर यूएफा महिला चैंपियनशिप यानी यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चोटिल होने के कारण पिछली दो चैंपियनशिप में नहीं खेल पाने वाली पोप का यह चार मैचों में चौथा गोल है. ऑस्ट्रिया के खिलाफ टीम की कप्तानी कर रही पोप ने 90वें मिनट में जर्मनी के लिए दूसरा गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित की. इससे पहले उन्होंने 25वें मिनट में लिना मैगुल को गोल करने में मदद पहुंचाई थी.
ऑस्ट्रिया को हराकर जर्मनी महिला यूरो कप के सेमीफाइनल में
ऑस्ट्रिया के खिलाफ टीम की कप्तानी कर रही पोप ने 90वें मिनट में जर्मनी के लिए दूसरा गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित की. इससे पहले उन्होंने 25वें मिनट में लिना मैगुल को गोल करने में मदद पहुंचाई थी.
आठ बार के यूरोपीय चैंपियन जर्मनी ने 2016 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. जर्मनी सेमीफाइनल में फ्रांस या नीदरलैंड से भिड़ेगा. वहीं इससे पहले मेजबान इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम लगातार दूसरी बार महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. हजारों दर्शकों से भरे स्टेडियम में इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल करते हुए स्पेन को 2-1 से मात दी और अंतिम 4 में प्रवेश किया था.
यह भी पढ़ें:World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा