नई दिल्ली:जनरल मनोज पांडे ने बुधवार (10 अगस्त) को भारतीय सेना के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में हुआ था. बयान के अनुसार, भारतीय सेना के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. सेना के बयान के अनुसार, यह वास्तव में शानदार उपलब्धि है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय सेना के 18 प्रतिभागियों में से आठ खिलाड़ियों ने भारत के लिए पदक जीते.
इसमें कहा गया कि ये पदक 2001 से भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन ओलंपिक कार्यक्रम’ का नतीजा हैं. बयान के अनुसार, टीम के भारत लौटने पर जनरल पांडे और सेना के मुख्य अधिकारियों ने 10 अगस्त 2022 को दिल्ली कैंट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे बातचीत की.