दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Equestrian: जूनियर नेशनल्स चिल्ड्रन ग्रुप में गीतिका ने पहला स्थान हासिल किया

जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप के चिल्ड्रन ग्रुप स्पर्धा में गीतिका ने अपने घोड़े इरोसिया के साथ पहला स्थान हासिल किया, वहीं श्रीसंथ कालावाचार्ला ने अपने घोड़े डेमोक्रेटिक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

Junior National Championship
Junior National Championship

By

Published : Dec 28, 2019, 9:35 PM IST

बेंगलुरू: एम्बैसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में आयोजित की जा रही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में शनिवार को चिल्ड्रन ग्रुप स्पर्धा में चेन्नई इक्वेस्ट्रियन सेंटर (सीईसी) की गीतिका ने पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने अपने घोड़े इरोसिया के साथ जम्पिंग एक्यूमुलेटर में बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब जीता.

सीईसी के ही श्रीसंथ कालावाचार्ला ने अपने घोड़े डेमोक्रेटिक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. प्रीसिडियम स्कूल गुडगांव के अविक भाटिया अपने घोड़े निकिता के साथ तीसर स्थान पर रहे.

जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप

इस स्पर्धा में भारत के तमाम हिस्सों से आए 70-80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 20 दिसंबर से शुरू हुई ये चैम्पियनशिप रविवार तक खेली जाएगी जिसमें अलग-अलग वर्ग में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

इक्वेस्ट्रियन फेडेरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस चैम्पियनशिप में 12 से 21 साल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details