हैदराबाद: कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट मां बनने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक खास मेसेज लिख फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, "गीता ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब आपके अंदर एक नया जीवन पनपता है तो आप मां बनने का आनंद लेती हैं. जब उसकी पहली धड़कन सुनाई देती है और पेट में किक याद दिलाती है कि वो कभी अकेला नहीं है. आप जिंदगी को तब तक समझ नहीं सकते जब तक ये आपके अंदर नहीं पलती है."