नई दिल्ली : भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप के तहत आयोजित -रैली ऑफ तुर्की- में हिस्सा लेते हुए न सिर्फ अपनी छाप छोड़ी है बल्कि दूसरे चालकों की तारीफें भी बटोरने में सफल रहे हैं.
ये अलग बात है कि कई पंक्चरों और तकनीकी खामियों के कारण वे इस रैली में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद गौरव ने पहली बार पंजीकृत चालक के तौर पर इस रैली में हिस्सा लेते हुए काफी कुछ हासिल किया.
जेके रेसिंग के इस चालक के लिए अंतिम दिन टॉप-5 फिनिश आसानी से दिख रहा था. गौरव ने दिन के पहले स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद गौरव ने अगले स्टेज में तीसरा स्थान हासिल किया. वे काफी तेजी से लीडरबोर्ड पर अपनी उपस्थिति मजबूत करते नजर आ रहे थे.
गौरव ने नौ में से पांच स्टेज बिना किसी मुश्किल के पार की और टॉप-3 में रहे लेकिन आठवें राउंड में उनकी किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया.
उनकी कार का ट्रांसमिशन खराब हो गया और उन्हें बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा. कार बुरी तरह लॉक हो गई और इस कारण उसे एक कदम भी धक्का देना मुश्किल था.
उसे न्यूट्रल में भी लाना मुश्किल था. इसेस गौरव के डब्ल्यूआरसी के फाइनल स्ट्रेज में जाने की सारी सम्भावनाएं खत्म हो गईं.
गौरव ने कहा, "मेरे लिए ये सबसे कठिन सप्ताहांत में से एक था. ये सही मायने में मेरे जीवन की सबसे कठिन रैली थी. शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छी लय हासिल करना मुश्किल था क्योंकि रैली काफी धीमी और ट्वीस्टी थी. इसका कारण ये था कि इसका रास्ता काफी पथरीला था और रास्ते में कई बोल्डर थे."
गौरव ने आगे कहा, "हां, मेरे पास इस कार के साथ पहले का अनुभव नहीं था. मैं सेटअप को लेकर अनभिज्ञ था. ये मेरे लिए कठिनाई का कारण था. मैंने एक बार में एक कदम आगे जाने का प्लान बनाया था और ये सफल होता दिख रहा था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण मैं यह लड़ाई हार गया.