नई दिल्ली :भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल इस सप्ताहांत रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया में हिस्सा लेंगे, जो प्रतिष्ठित एफआईए वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप का अंतिम राउंड है. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और हाल ही में अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले गौरव ने डब्ल्यूआरसी में हिस्सा लिया था और उस रैली में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था.
भारत में जेके टायर के एथलीट गौरव अपने सहचालक मार्सनियाल ग्लेन के साथ इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जेके टायर के रंगों में दिखाई देंगे. गौरव ने रैली ऑफ टर्की के साथ डेब्यू किया था और टॉप-5 में स्थान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे.
चार दिनों की रैली में तकरीबन हर दिन तकनीकी खराबी के कारण हालांकि अपने लक्ष्य से भटक गए और उनके हाथ से वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ना का मौका निकल गया। अंतिम दिन फिनिश लाइन से पांच किलोमीटर दूर उनकी आर5 डब्ल्यूआरसी2 काल का गियरबॉक्स फेल हो गया और इस कारण गौरव को निराशा झेलनी पड़ी थी.
रैली ऑफ वेल्स में वे हिस्सा नहीं ले सके थे लेकिन अब वे 14 से 17 नवम्बर तक होने वाली रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
गौरव ने प्रैक्टिस रन के बाद न्यू साउथ वेल्स से कहा, "बीते कुछ दिनों में मेरी टेस्टिंग शानदार रही है. मैंने चेसी में कई बदलाव किए हैं और अब नई कार के साथ मुझे अच्छा लग रहा है. मैं रैली की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता. मैं इस बार सकारात्मक परिणाम की आशा कर रहा हूं."