दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NATIONAL RALLY CHAMPIONSHIP : पहले दिन गौरव गिल ने बनाई बढ़त - MOTOR RACING NEWS

बेंगलुरू में जारी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रिले चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत के अनुभवी रिले ड्राइवर गौरव गिल ने बढ़त हासिल की है.

GOUARV

By

Published : Nov 24, 2019, 10:38 AM IST

बेंगलुरू :क्रैश और ब्रेकडाउन तथा एक्सीडेट से भरे दिन में गौरव गिल ने ड्राइविंग की शानदार स्किल दिखाते हुए शनिवार को शुरू हुए चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रिले चैम्पियनशिप के पहले दिन लीड हासिल कर ली. जेके टायर मोटरस्पोर्ट के इस दिग्गज चालक की कार भी इस के-1000 रिले के कठिन रास्तों में खराब हुई. गिल के अलावा कई अन्य दिग्गजों की कार भी खराब हुई लेकिन इसके बावजूद गिल ने 50 से अधिक चालकों के बीच शानदार प्रदर्शन कर अपने लिए रिले की शानदार शुरुआत की.

गिल ने अपने साथी चालक मुसा शरीफ के साथ एसएस1 और एसएस3 में पहला स्थान हासिल किया जबकि एसएस2 में चौथे स्थान पर रहे. इसी तरह वे एसएस4 में तीसरे स्थान पर आए. गिल ने दूसरे चालकों से 50 सेकेंड की लीड हासिल कर ली है. अब रिले के दूसरे और अंतिम दिन वे इस लीड को मजबूत करना चाहेंगे.

गौरव गिल

गिल की टीम के साथी कर्णा कादूर ने अपने साथी चालक निखिल पाई के साथ दो राउंड की निराशा को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन की समाप्ति तक आईएनआरसी क्लास में दूसरा स्थान हासिल किया. अर्का मोटरस्पोर्ट के कर्णा ने एसएस4 जीता. उनका सयम 12.24.200 रहा और इस टाइमिंग के साथ वे खिताब के दावेदारों में शामिल हैं.

रिले की को-प्रोमोटर हेमा मालिनी निदामैनुरी ने कहा, "ये काफी रोमांचक दिन रहा. हम अगले दिन इससे भी रोमांचक ड्राइविंग की उम्मीद कर रहे हैं."

एमआरएफ के चालक चैम्पियनशिप लीडर फेबिद अहमर ने चारों स्टेज में काफी सावधानी बरती. वे पहले दिन की रिले को फिनिश करना चाहते थे. वे दिन की समाप्ति तक छठे स्थान पर रहे और रविवार को वे निश्चित तौर पर पूरे जोश के साथ ट्रैक पर उतरेंगे.

अगर उनकी रणनीति काम कर जाती है तो फिर वे चैम्पियंसशिप लीडर के तौर पर अगले महीने कोच्चि का रुख करेंगे. अभी गिल की तुलना में उनके खाते में 22 अंक अधिक हैं.

गौरव गिल औरमुसा शरीफ

ये भी पढे- 'ओलंपिक क्वालीफाइंग से पहले बिग बाउट लीग में खेलने के लिए उत्साहित हूं'

टीम चैम्पियंस के चालक हालांकि एक अन्य जेके चालक डीन मास्कारेनहास को सावधानी से देख रहे होंगे. डीन ने अपने साथी चालक श्रुप्था पाडीवाल के साथ पहले दिन की समाप्ति तक तीसरा स्थान बनाए रखा है. वे आईएनआरसी खिताब की दौड़ में फेबिद (49) से सिर्फ सात अंक पीछे हैं. एक अच्छा राउंड डीन को लीडरबोर्ड पर ला सकता है.

आईएनआरसी2 कटेगरी में हालांकि डीन का वर्चस्व जारी है. डीन के पीछे हालांकि बिक्कू बाबू और उनके साथी चालक मिलेन जॉर्ज लगे हैं. बिक्कू बाबू ने पहले दिन सबको चौंकाते हुए एसएस2 में जीत हासिल की और एसएस4 में उन्होंने गिल को भी पीछे छो़ड़ दिया. बाबू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि गिल को तीसरा स्थान मिला. एसएस3 में बाबू को पांचवां स्थान मिला और एसएस1 में छठा स्थान मिला.

आईएनआरसी3 क्लास में चेतन शिवराम अपने साथी चालक दिलीप शरण के साथ कटेगरी लीडर फेबिद को चौंकाने में सफल रहे. इन दोनोंने चार स्टेज के लिए 54.28.500 मिनट का समय निकाला. आईएनआरसी4 में वैभव मराठे को हालांकि कार में तकनीकी खराबी के कारण पहले ही स्टेज से बाहर होना पड़ा. वे हालांकि रविवार को फिर से ट्रैक पर उतरेंगे और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details