बेंगलुरू :क्रैश और ब्रेकडाउन तथा एक्सीडेट से भरे दिन में गौरव गिल ने ड्राइविंग की शानदार स्किल दिखाते हुए शनिवार को शुरू हुए चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रिले चैम्पियनशिप के पहले दिन लीड हासिल कर ली. जेके टायर मोटरस्पोर्ट के इस दिग्गज चालक की कार भी इस के-1000 रिले के कठिन रास्तों में खराब हुई. गिल के अलावा कई अन्य दिग्गजों की कार भी खराब हुई लेकिन इसके बावजूद गिल ने 50 से अधिक चालकों के बीच शानदार प्रदर्शन कर अपने लिए रिले की शानदार शुरुआत की.
गिल ने अपने साथी चालक मुसा शरीफ के साथ एसएस1 और एसएस3 में पहला स्थान हासिल किया जबकि एसएस2 में चौथे स्थान पर रहे. इसी तरह वे एसएस4 में तीसरे स्थान पर आए. गिल ने दूसरे चालकों से 50 सेकेंड की लीड हासिल कर ली है. अब रिले के दूसरे और अंतिम दिन वे इस लीड को मजबूत करना चाहेंगे.
गिल की टीम के साथी कर्णा कादूर ने अपने साथी चालक निखिल पाई के साथ दो राउंड की निराशा को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन की समाप्ति तक आईएनआरसी क्लास में दूसरा स्थान हासिल किया. अर्का मोटरस्पोर्ट के कर्णा ने एसएस4 जीता. उनका सयम 12.24.200 रहा और इस टाइमिंग के साथ वे खिताब के दावेदारों में शामिल हैं.
रिले की को-प्रोमोटर हेमा मालिनी निदामैनुरी ने कहा, "ये काफी रोमांचक दिन रहा. हम अगले दिन इससे भी रोमांचक ड्राइविंग की उम्मीद कर रहे हैं."
एमआरएफ के चालक चैम्पियनशिप लीडर फेबिद अहमर ने चारों स्टेज में काफी सावधानी बरती. वे पहले दिन की रिले को फिनिश करना चाहते थे. वे दिन की समाप्ति तक छठे स्थान पर रहे और रविवार को वे निश्चित तौर पर पूरे जोश के साथ ट्रैक पर उतरेंगे.