दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्जुन अवार्डी गगनजीत भुल्लर ने जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट जीता

जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अर्जुन अवार्डी गगनजीत भुल्लर ने जीत (Gaganjeet Bhullar) लिया है. उन्होंने 2020 के चैंपियन करणदीप कोच्चर को हराया.

Gaganjeet Bhullar
गगनजीत भुल्लर

By

Published : Oct 16, 2022, 9:18 PM IST

चंडीगढ़ः गगनजीत भुल्लर (Gaganjeet Bhullar ) ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से रविवार को यहां जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट (jeev milkha singh invitational tournament) का खिताब जीत लिया. भुल्लर 18वें होल तक स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर (Karandeep Kochar) के बराबर चल रहे थे लेकिन वह अंतिम 'पट' पर सबसे आगे निकल गए. उन्होंने 10 फुट से बर्डी लगाकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर से खिताब जीता.

चंडीगढ़ (Chandigarh) के करणदीप डेढ़ करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में 14 अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे. वह 2020 के चैंपियन हैं. वर्ष 2018 के चैंपियन एस चिकारंगप्पा और चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा 13 अंडर 275 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. चिकारंगप्पा ने अंतिम दौर में 72 जबकि अक्षय ने 67 का स्कोर बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details