दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ : दुबई मीट के पहले दिन भुल्लर 19वें स्थान पर - golf

भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने आयरलैंड के लाहिंच में खेले जा रहे आयरिश ओपन दुबई ड्यूटी फ्री टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार का अंत संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर रहकर किया है.

gaganjeet bhullar

By

Published : Jul 5, 2019, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : 15 बार के यूरोपियन टूर विजेता प्रेडेग हैरिंग्टन ने 63 का स्कोर किया और दिन का अंत पहले स्थान के साथ करने में सफल रहे.

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एस.एस.पी. चौरसिया और युवा शुभांकर शर्मा संयुक्त रूप से 114वें स्थान पर रहे.

भुल्लर ने चार बर्डी और एक बोगी के साथ 67 का स्कोर किया. उन्होंने नौवें, 12वें, 13वें और 17वें होल पर बर्डी लगाई. 11वें होल पर उनके हिस्से बोगी आई.

चौरसिया और शुभांकर ने संघर्ष किया. इन दोनों ने 72 ओवर दो का स्कोर किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details