दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साथियान ने जीत के साथ शुरुआत की, शरत और मनिका सिंगापुर स्मैश से बाहर - टेबल टेनिस

साथियान अगले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी चीन के लिन गाओयुआन और दक्षिण कोरिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी लिम जोंगहुन के बीच होने वाले राउंड आफ 64 मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.

G Sathiyan starts with a win, Sharath and Manika out of Singapore smashes
G Sathiyan starts with a win, Sharath and Manika out of Singapore smashes

By

Published : Mar 13, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने 20 लाख डॉलर इनामी सिंगापुर स्मैश 2022 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को यहां चीनी ताइपे के पेंग युव इन कोएन के खिलाफ 11-6, 8-11, 11-9, 11-8 की जीत के साथ की.

दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी साथियान को 140वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

साथियान अगले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी चीन के लिन गाओयुआन और दक्षिण कोरिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी लिम जोंगहुन के बीच होने वाले राउंड आफ 64 मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

दुनिया के 34वें नंबर के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल को हालांकि 40 मिनट से भी कम समय में स्वीडन के 31वें नंबर के खिलाड़ी एंटोन कालबर्ग के खिलाफ 1-3 (11-6, 7-11, 6-11, 8-11) से शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत की एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी मनिका बत्रा भी मो झेंग के खिलाफ हार के साथ पहले दौर में बाहर हो गई.

दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनिका को चीनी मूल की कनाडाई खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद 12-14, 12-10, 13-11, 11-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

इस बीच भारत की सुहाना सैनी और यशस्विनी घोरपड़े ने शुक्रवार रात रोमानिया की एलेना जाहरिया और लूसियाना मित्रोफान को सीधे गेम में 11-9, 11-7, 11-6 से हराकर डब्ल्यूटीटी युवा स्टार कंटेंडर दोहा 2022 में पहला स्वर्ण पदक जीता.

इससे पहले स्टार कंटेंडर में कोई भी भारतीय यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details