बुडापेस्ट : स्टार पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गणाशेखरन यूरोप के हंगरी में जारी आईटीटीएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की आखिरी उम्मीद हैं.
उन्होंने राउंड ऑफ-64 के मुकाबले में रोमानिया के क्रिस्टियन प्लेटेया को 11-5, 11-9, 6-11, 11-7, 11-6 से पराजित किया.
राउंड ऑफ-32 में अब साथियान का सामना ब्राजील के वर्ल्ड नंबर-28 ह्यूगो क्लाडेरानो से होगा. पहले दौर में बेल्जियम के रोबिन डेवोस को 4-0 से मात देने वाले साथियान को प्लेटेया को हराने में 35 मिनट का समय लगा.
दूसरी ओर, अन्य भारतीय खिलाड़ियों को करारी हार झेलनी पड़ी. शरत कमल को क्रोएशिया के टोमिस्लाव पुकार ने राउंड ऑफ-64 में 11-9, 12-10, 8-11, 11-4, 11-9 से मात दी.
मान ठक्कर ऑस्ट्रिया के रोबर्ट गाडरेस को मात नहीं दे पाए. राउंड ऑफ-128 के मैच में भारतीय खिलाड़ी को 13-11, 6-11, 11-8, 11-3, 2-11, 10-12, 6-11 से हार झेलनी पड़ी.
जी साथियान और मनिका बत्रा महिलाओं में भारत की स्टार प्लेयर मनिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी को राउंड ऑफ-64 हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ताइवान की वर्ल्ड नंबर-24 सूयू चेन ने वर्ल्ड नंबर-56 मनिका को 11-2, 11-8, 7-11, 11-7, 11-9 से पराजित किया. ये मैच 34 मिनट तक चला.
पोटरे रिको की एंड्रियाना डियाज के खिलाफ सुतीर्था को 11-4, 8-11, 11-7, 5-11, 3-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले, मंगलवार को युगल मुकाबलों के राउंड ऑफ-32 में जापान की होनोका हाशिमाटो और हिटोमी साटो ने मनिका और अर्चना कमथ की जोड़ी को 11-3, 11-7, 11-7, 11-4 से हराया.
साथियान और अर्चना को मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के ली सांग्सू ओर झी जोइन की जोड़ी ने 11-6, 11-4, 7-11, 11-7, 11-8 से मात दी.