दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : जी साथियान से ETV BHARAT की खास बातचीत, बताया ओलंपिक के लिए कैसी हैं तैयारियां - टोक्यो ओलंपिक

भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में साथियान ने ओलंपिक की तैयारियों के बारे में खुलकर बात की है.

जी साथियान
जी साथियान

By

Published : Feb 2, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:36 PM IST

हैदराबाद :भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड विजेता जी साथियान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि अपने पहले ओलंपिक के लिए वो बेहद उत्साहित हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खुद पर पूरा भरोसा भी जताया है और कहा है कि वो जल्द और जरूर इसके लिए क्वॉलीफाई कर लेंगे.

देखिए वीडियो

कैसी हैं ओलंपिक की तैयारियां?

जब साथियान से उनकी टोक्यो ओलंपिक में क्वॉलीफाई करने को लेकर तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया,"मेरा सपना है ओलंपिक मेडल जीतना. मैं अभी तक ओलंपिक खेला नहीं, मेरा बहुत बड़ा सपना है कि मैं इंडिया के लिए एक दिन ओलंपिक खेलूं. और क्वॉलीफाई करने के लिए पूरी तैयारी चल रही है. अभी काफी टूर्नामेंट्स है जैसे हम हंगरी ओपन खेलेंगे, कतर ओपन खेलेंगे, वर्ल्ड चैंपियनशिप्स हैं और एशिया में भी ट्रेनिंग के लिए जाने वाले हैं. तो हम जल्द और जरूर क्वॉलीफाई करेंगे ओलंपिक में."

जी साथियान की उपलब्धियां

कैसे तय किया इंजीनियरिंग से टेबल टेनिस तक का सफर?

जर्मन कप जीतने वाले साथियान एक इंजीनियर हैं लेकिन उनको पहचान टेबल टेनिस से मिली है. उन्होंने इंजीनियर होकर भी टेबल टेनिस तक के सफर के बारे में बताते हुए कहा,"इंडिया में आधे लोग इंजीनियर हैं. मेरा बैकग्राउंड अकेडमिक्स ही है लेकिन मेरा जुनून और पहचान टेबल टेनिस ही है."

जी साथियान

यह भी पढ़ें- NZvsIND: पहली बार माउंट माउंगानुई में टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, क्या साथ देगा मौसम?

पुरुष टीम के चेक गणराज्य से हारने की बताई वजह

हाल ही में भारतीय पुरुष टीम चेक गणराज्य से हार गई थी जिसके बाद उनका ओलंपिक क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. इस बारे में साथियान ने कहा,"उस टूर्नामेंट में पूरी टीम ने बेस्ट गेम नहीं खेला था. कई गलतियां कर रहे थे. कंडीशन भी सामान्य नहीं था. मैं कोच के साथ बैठ कर बात करूंगा और ये निश्चित करूंगा कि अगली बार वो गलती न दोहराऊं."

जी साथियान
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details