हैदराबाद: आईटीटीएफ की ताजा रैंकिग में भारत के जी साथियान शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए है. टेबल टैनिस रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
साथियान ने इस महीने योकोहामा में एशिया कप में छठा स्थान हासिल किया था जिसका उन्हें फायदा मिला. वे हंगरी में विश्व चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे.