दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेटे रैंकिंग: जी साथियान ने रचा इतिहास, टॉप 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय - एशिया कप

टेबल टैनिस रैंकिंग में जी साथियान टॉप 25 में पंहुचने वाले पहले भारतीय बन गए है.

जी साथियान

By

Published : Apr 30, 2019, 10:11 AM IST

हैदराबाद: आईटीटीएफ की ताजा रैंकिग में भारत के जी साथियान शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए है. टेबल टैनिस रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

जी साथियान

साथियान ने इस महीने योकोहामा में एशिया कप में छठा स्थान हासिल किया था जिसका उन्हें फायदा मिला. वे हंगरी में विश्व चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे.

शरत कमल और मनिका बत्रा को हुआ नुकसान

शरत कमल

हंगरी में राउंड आफ 64 में शिकस्त झेलने वाले अनुभवी शरत कमल नौ स्थान के नुकसान से 46वें स्थान पर लुढ़क गए हैं. भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 59वें स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details