दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FTX Crypto Cup में प्रज्ञानानंद ने नीमन को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की - एफटीएक्स क्रिप्टो कप

भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञानानंद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के साथ सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. इन दोनों के समान नौ अंक हैं.

FTX Crypto Cup  R Praggnanandhaa  Praggnanandhaa beats Nieman in 3rd round  chess tournament  आर प्रज्ञानानंद  एफटीएक्स क्रिप्टो कप  प्रज्ञानानंद ने तीसरे दौर में नीमन को हराया
praggnanandhaa

By

Published : Aug 18, 2022, 6:05 PM IST

मियामी:भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के तीसरे दौर में हैंस नीमन को 2.5-1.5 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. 17 साल के प्रज्ञानानंद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के साथ सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. इन दोनों के समान नौ अंक हैं. कार्लसन ने एक अन्य मुकाबले में लेवोन आरोनियन को 2.5-1.5 से हराया.

प्रज्ञानानंद ने पहली बाजी गंवाने के बाद शानदार वापसी की तथा दूसरी और चौथी बाजी में जीत दर्ज करते हुए तीन अंक हासिल किए. तीसरी बाजी ड्रॉ रही थी. दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाले प्रज्ञानानंद ने दूसरे दौर में अनीश गिरी को हराया था.

तीसरे दौर के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने गिरी को टाई ब्रेकर में 4-3 से हराया जबकि चीन के क्वांग लीम ले ने पोलैंड के यान क्रिज़िस्तोफ़ डूडा को 2.5-1.5 से पराजित किया. आरोनियन और फिरोजा के पांच-पांच अंक हैं तथा वे कार्लसन और प्रज्ञानानंद से पीछे हैं। डूडा के चार अंक हैं.

यह भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोलीं निकहत, अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करना है

ABOUT THE AUTHOR

...view details