दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा के कदम से निराश स्वीडन को अब भी रूस के खिलाफ खेलने से ऐतराज - Sweden Football Federation

फुटबॉल महासंघ स्वीडन ने यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस के खिलाफ कोई भी मैच खेलने पर अपनी आपत्ति को बरकरार रखते हुए रूस को विश्व कप क्वॉलीफाईंग मुकाबले में बनाए रखने की फीफा के कदम पर निराशा व्यक्त की.

फुटबॉल महासंघ  football federation  स्टाकहोम  स्वीडन  यूक्रेन पर आक्रमण  रूस  स्वीडन फुटबॉल संघ  फीफा  Stockholm  Sweden  Invasion of Ukraine  Russia  Sweden Football Federation  FIFA
Football Federation

By

Published : Feb 28, 2022, 7:48 PM IST

स्टाकहोम:स्वीडन के फुटबॉल महासंघ ने यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस के खिलाफ कोई भी मैच खेलने पर अपनी आपत्ति को बरकरार रखते हुए रूस को विश्व कप क्वॉलीफाईंग मुकाबले में बनाए रखने की फीफा के कदम पर निराशा व्यक्त की.

स्वीडन का आधिकारिक रुख पोलैंड और चेक गणराज्य द्वारा घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया कि वे रूस को अपने महासंघ (फुटबॉल की राष्ट्रीय इकाई) के नाम के साथ तटस्थ स्थानों पर अपने ध्वज और राष्ट्रीय गान के बिना खेलने की मंजूरी देने के फीफा के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें:रूस को फुटबॉल से प्रतिबंधित करने से इनकार पर फीफा को यूरोपीय देशों ने बनाया निशाना

यहां जारी बयान के मुताबिक, स्वीडन फुटबॉल संघ फीफा के फैसले से निराश है. लेकिन आगामी विश्व कप क्वॉलीफायर में रूस के मैचों को रद्द करने के लिए अन्य महासंघों के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्प है.

उन्होंने बताया, स्वीडन फुटबॉल संघ ने जोर देकर कहा कि हम रूस के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे. क्योंकि यूक्रेन पर उसने अवैध और अन्यायपूर्ण आक्रमण किया हैं. इस विचार को चेक गणराज्य और पोलैंड के फुटबॉल महासंघों ने भी साझा किया है.

यह भी पढ़ें:अब तक चीन नहीं पहुंचे युक्रेन के 20 पैरालंपियन

इससे पहले फीफा ने रूस को विश्व कप क्वालीफाइंग से तुरंत बाहर नहीं करने और देश को सिर्फ तटस्थ स्थलों पर उसके ध्वज और राष्ट्रगान के बिना अपने महासंघ फुटबॉल यूनियन आफ रूस के नाम से खेलने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details