दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोकोविच बिना टीकाकरण के भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं : फ्रांस के खेल मंत्री - टीकाकरण

फ्रांस के खेल मंत्री रोक्सेन मारासिनेनु ने नोवाक जोकोविच को लेकर कहा, वे बिना टीकाकरण के भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं.

French Sports Minister  Roxana Maracineanu  French Open  खेल मंत्री रोक्सेन  vaccination  Djokovic  रोक्सेन मारासिनेनु  फ्रांस के खेल मंत्री  खेल समाचार  फ्रेंच ओपन  नोवाक जोकोविच  टीकाकरण
French Sports Minister

By

Published : Jan 7, 2022, 8:10 PM IST

पेरिस:दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बिना टीकाकरण के भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं. इस बात की जानकारी फ्रांस के खेल मंत्री रोक्सेन मारासिनेनु ने शुक्रवार को दी है. फ्रांस बिना टीकाकरण वाले लोगों को अपने क्षेत्र में आने से नहीं रोक रहा है, लेकिन उन्होंने महामारी को लेकर दूसरे देशों की तुलना में सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है.

खेल मंत्री मारासिनेनु ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के प्रमुख आयोजनों में प्रोटोकॉल का मतलब है कि बिना टीकाकरण वाला खिलाड़ी भी मई में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में भाग ले सकता है. मारासिनेनु ने फ्रांसइन्फो रेडियो को बताया, जोकोविच टीकाकरण वाले लोगों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. लेकिन वह फिर भी रोलैंड गैरोस में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ें:जोकोविच को लेकर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनयिक संकट उभरने की संभावना

ऑस्ट्रेलिया ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला लिया है. यह फैसला मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले मेडिकल छूट के आधार पर दिया गया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच एक राजनयिक संकट में बदलने की संभावना उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details