सऊदी अरब:रेस के आयोजकों ने कहा कि एक डकार रैली रेसर जो अपनी मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बुरी तरह से घायल हो गए थे उनकी सऊदी अरब से फ्रांस के लिए उड़ान भरते समय मौत हो गई है.
हायर से साकाक के सातवें चरण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के चार दिन बाद, गुरुवार की रात जेद्दा से लिली ले जाने के दौरान फ्रेंच राइडर पियरे चेरपिन की मौत हो गई.
52 वर्षीय फ्रेंचमैन दुर्घटना के बाद बेहोश पाए गए, वहीं मेडिकल रिपोर्ट में "गंभीर सिर का आघात" सामने आया.
आयोजकों ने कहा कि चेरपिन की सर्जरी हुई और उसे जेद्दा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके पहले ही वो कोमा में चले गए थे.
डकार रैली की ओर से एक बयान में कहा गया, "पूरा डकार कारवां उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी ईमानदार संवेदना व्यक्त करता है. "
बयान में कहा गया है कि चेरपिन ने खुद को एक एमेच्योर ड्राइवर के तौर पर बताया था जिनको पोडियम फिनिश से ज्यादा एडवेंचर में रूची थी.
वह छह चरणों के बाद सामान्य स्टैंडिंग में 77 वें स्थान पर थे. ये उनकी चौथी डकार रैली थी.