दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: सेमीफाइनल में कोर्ट पर घुसी पर्यावरण कार्यकर्ता, 13 मिनट तक बाधित रहा मैच - पर्यावरण कार्यकर्ता

यह महिला जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन कर रही थी और मैच के बीच पहुंचकर सभी को यह चेतावनी देना चाह रही थी कि हमारे पास सिर्फ 1028 दिन बचे हैं.

Tennis  French Open  semifinals  Environmental activists  court  enter  sports news in hindi  फ्रेंच ओपन  सेमीफाइनल  कोर्ट  पर्यावरण कार्यकर्ता  जलवायु परिवर्तन
environmental activists

By

Published : Jun 4, 2022, 12:58 PM IST

पेरिस: कैस्पर रूड और मारिन सिलिच के बीच फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल के दौरान एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस गई और धातु की वायर से खुद को नेट से बांधकर घुटने के बल बैठ गई. उसकी टीशर्ट पर लिखा था, ‘‘वी हैव 1028 डेज लेफ्ट (हमारे पास 1028 दिन बचे हैं ).’’

यह महिला जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन कर रही थी और मैच के बीच पहुंचकर सभी को यह चेतावनी देना चाह रही थी कि हमारे पास सिर्फ 1028 दिन बचे हैं, जिनमें हम अपनी धरती को बचा सकते हैं. इस वजह से खेल करीब 13 मिनट तक बाधित रहा.

यह भी पढ़ें:सिलिच को हराकर रूड पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने रूड की जीत के बाद जारी एक बयान में कहा, फ्रांस की एक युवती कोर्ट पर घुस गई थी जिसके पास वैध टिकट था. वह कई मिनट तक कोर्ट पर ही रही जिसके बाद चार सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालकर ले गए.

महासंघ ने कहा, सुरक्षाकर्मियों ने पहले यह पड़ताल की कि वह कोर्ट पर कैसे घुसी. उसे बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया. टूर्नामेंट निदेशक एमेली मोरेस्मो कोर्ट के प्रवेश के पास खड़ी होकर देख रही थी. दोनों खिलाड़ियों को इस दौरान सुरक्षित लॉकर रूम में ले जाया गया.

फाइनल में नडाल से होगा सामना

फाइनल मैच में रुड का सामना राफेल नडाल से होगा, जो उनके आदर्श खिलाड़ी भी हैं. रुड मौजूदा समय में नडाल एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनके बाद लाल बजरी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैच के बाद रुड ने कहा कि वो फाइनल में पहुंचने का सपना देख रहे थे और करियर में पहली बार नडाल के खिलाफ खेलना उनके लिए बड़े गर्व की बात होगी.

इससे पहले राफेल नडाल ने पहले सेमीफाइनल मैच में राफेल नडाल ने तीन घंटे 13 मिनट के बाद जीत हासिल की. नडाल के विपक्षी खिलाड़ी ज्वेरेव ने एक फोरहैंड खेलने का प्रयास किया और उनका पंजा मुड़ गया. इसके बाद वो दर्द की वजह से खेल नहीं सके और नडाल को वॉकओवर मिल गया. दर्द की वजह से ज्वेरेव चल नहीं पा रहे थे और उन्हें व्हीलचेयर पर कोर्ट से बाहर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details