पेरिस: शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को स्लोवेनिया के अल्जाज बेदीने को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए. जोकोविच चौथे दौर में अब अर्जेंटीना के डिएगो श्वॉर्ट्जमैन से भिड़ेगे. 15वीं सीड श्वॉर्ट्जमैन ने 18वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव को 6-3, 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचे हैं. जोकोविच और श्वॉर्ट्जमैन का आखिरी सामना एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में 2020 में हुआ था जहां ग्रुप स्टेज में जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी.
स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने 26वीं वरीयता प्राप्त डच खिलाड़ी बोटिक वैन डे ज़ैंडशुल्प को 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर शुक्रवार को अंतिम 16 में प्रवेश किया. 13 बार के चैंपियन नडाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कनाडा के नौवीं वरीयता प्राप्त फीलिक्स अलिसियामे से भिड़ेंगे. नडाल ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने एक अच्छे खिलाड़ी के खिलाफ अच्छा मैच खेला. मैं जीतकर बहुत खुश हूं.