पेरिस: पिछले साल एकल और युगल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन रही बारबोरा क्रेसिकोवा ने यह कहकर टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया कि वह कोरोना संक्रमित है. चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार गई थीं. उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा था कि अब उनका फोकस युगल खिताब बरकरार रखने पर है.
उन्होंने अब लिखा, पिछली रात मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सुबह मुझे बुखार था तो मैने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा, यह दुखद है कि मैं अपना युगल खिताब बरकरार नहीं रख सकूंगी लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं चोटिल नहीं हूं और फिर अभ्यास पर लौटूंगीं.