नई दिल्ली : सर्बिया के 36 साल के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टेनिस के इतिहास में अपना नाम गोल्डन अक्षरों में दर्ज करा दिया है. अब जोकोविच सबसे ज्यादा 23 ग्रैंडस्लैम का खिताब अपने नाम करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच ने रविवार 11 जून को फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में कैस्पर रुड को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही जोकोविच 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल से आगे निकल गए हैं. फाइनल मैच में जोकोविच कैस्पर रुड की कड़ी चुनौती को तीन सेटों में जीतकर अपनी तीसरा फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब जीतने में सफल रहे और इसके साथ ही 23वां ऐतिहासिक ग्रैंडस्लैम भी जीत लिया.
नंबर वन बने नोवाक जोकोविच
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने फ्रेंच ओपन फाइनल जीतते ही 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल को पछाड़ दिया. जोकोविच ने 3 घंटे 13 मिनट तक खेले गए मुकाबले में 7-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की. अब इस जीत के बाद जोकोविच नडाल से एक खिताब आगे हो गए हैं. वहीं, टेनिस से संन्यास ले चुके रोजर फेडरर से 3 खिताब आगे चल रहे हैं. जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के वर्ल्ड नंबर वन चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर 23वें ग्रैंडस्लैम की ओर अपना कदम बढ़ाया था. उन्होंने अपने इस सपने को रविवार 11 जून को फ्रेंच ओपन फाइनल में पूरा कर लिया है.
3 बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन चैंपियन का खिताब तीसरी बार जीतने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले जोकोविच साल 2016 और 2021 में भी फ्रेंच ओपन चैंपियन बन चुके हैं. इसके साथ ही जोकोविच प्रत्येक ग्रैंडस्लैम कम से कम 3 बार अपने नाम करने वाले टेनिस के इतिहास में पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. जोकोविच ने दस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, सात बार विम्बलडन और 3 बार US ओपन में खिताब जीते हैं. नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले के पहले सेट में 1-4 से वापसी करते हुए टाई-ब्रेक के लिए मजबूर किया और फिर अगले दो सेट जीतकर अपने नॉर्वेजियन प्रतिद्वंद्वी को 7-6 (1), 6-3, 7-5 से हरा दिया है.