पेरिस:रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के एम मिडेलकूप फ्रेंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में हार गए. गुरुवार को पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में बोपन्ना-मिडेलकूप को 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो (सल्वाडोर) और जीन जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) के हाथों 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से हार का सामना करना पड़ा.
16वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहले सेट के तीसरे गेम में विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ते हुए 2-1 की बढ़त ले ली. उसके बाद बोपन्ना-मिडेलकूप ने पहला सेट आसानी से 6-4 से जीत लिया. फिर दूसरे सेट में बोपन्ना और मिडेलकूप की सर्विस ब्रेक कर दी, जिसके चलते भारतीय-डच जोड़ी को दूसरा सेट 3-6 से गंवाना पड़ा. तीसरा गेम टाईब्रेकर में गया, जहां बोपन्ना-मिडेलकूप मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाए.
गौरतलब है, बोपन्ना साल 2015 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे थे. बोपन्ना और मिडेलकूप ने इससे पहले पुरुष डबल्स क्वॉर्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. यही नहीं बोपन्ना-मिडेलकूप ने तीसरे राउंड में उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था.