दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open 2022: बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी - खेल समाचार

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एम मिडेलकूप को फ्रेंच ओपन पुरुष युगल सेमीफाइनल में मार्सेलो अरेवलो और जीन जूलियन रोजे की जोड़ी से 6-4, 3-6, 6-7 (8/10) से हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना पिछले सात साल में पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

French Open 2022  Rohan Bopanna  रोहन बोपन्ना  एम मिडेलकूप  फ्रेंच ओपन 2022  पुरुष युगल सेमीफाइनल  French Open Men's Doubles  tennis  टेनिस न्यूज  खेल समाचार  Sports News
French Open 2022

By

Published : Jun 2, 2022, 7:29 PM IST

पेरिस:रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के एम मिडेलकूप फ्रेंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में हार गए. गुरुवार को पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में बोपन्ना-मिडेलकूप को 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो (सल्वाडोर) और जीन जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) के हाथों 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से हार का सामना करना पड़ा.

16वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहले सेट के तीसरे गेम में विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ते हुए 2-1 की बढ़त ले ली. उसके बाद बोपन्ना-मिडेलकूप ने पहला सेट आसानी से 6-4 से जीत लिया. फिर दूसरे सेट में बोपन्ना और मिडेलकूप की सर्विस ब्रेक कर दी, जिसके चलते भारतीय-डच जोड़ी को दूसरा सेट 3-6 से गंवाना पड़ा. तीसरा गेम टाईब्रेकर में गया, जहां बोपन्ना-मिडेलकूप मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाए.

गौरतलब है, बोपन्ना साल 2015 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे थे. बोपन्ना और मिडेलकूप ने इससे पहले पुरुष डबल्स क्वॉर्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. यही नहीं बोपन्ना-मिडेलकूप ने तीसरे राउंड में उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था.

बोपन्ना सिर्फ एक बार किसी ग्रैंड स्लैम में पुरुष डबल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच सके हैं. साल 2010 में बोपन्ना ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ मिलकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. उस फाइनल मैच में बोपन्ना-कुरैशी को हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:ISSF World Cup: स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 3पी में सिल्वर मेडल जीता

ओवरऑल रोहन बोपन्ना अब तक सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीत पाए हैं. साल 2017 में रोहन बोपन्ना ने कनाडा की गेब्रिएला डाब्रोवस्‍की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स वर्ग का खिताब जीता था. इस जोड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के राबर्ट फारा और जर्मनी की लीना ग्रोएनेफील्ड की जोड़ी को शिकस्‍त दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details