दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

France vs South Africa : ये टीम विश्व कप में नहीं दिखा पाई जलवा - Les Bleus

हॉकी विश्व कप का 13वां मुकाबला फ्रांस और साउथ अफ्रीका (France vs South Africa) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें न आज तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.

हॉकी विश्व कप में आज के मुकाबले
हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 16, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:32 PM IST

भुवनेश्वर :फ्रांस और साउथ अफ्रीका की टीम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पांच बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पूल ए में हैं. उनके बीच अभी तक सात मुकाबले हुए हैं जिसमें फ्रांस न पांच और साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता है. एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है. फ्रांस का पिछला मैच 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था. उस मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा था.

पहला मुकाबला अर्जेंटीना से हारा था साउथ अफ्रीका
फ्रांस और साउथ अफ्रीका (France vs South Africa) के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीम मैच जीतकर राउंड 6 में जगह बनाने के लिए जोर लगाएंगी. बीते शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अर्जेंटीना ने हराया था. अर्जेंटीना ने कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 1-0 से मात दी थी. अब वो पिछली हार से उबर कर मैच में जीत के इरादे से उतरेगी.

टेविन कोक से साउथ अफ्रीका को उम्मीद
साउथ अफ्रीका कभी विश्व चैंपियन नहीं बन पाया है. उसने विश्व कप में छह बार भाग लिया है. वो 1994 में 10वें, 2002 में 13वें, 2006 में 12वें, 2010 में 10वें, 2014 में 11वें और 2018 में 16वें स्थान पर रहा है. स्ट्राइकर टेविन कोक और 33 वर्षीय डिफेंडर जेथ्रो यूस्टाइस साउथ अफ्रीका टीम को जीताने में योगदान दे सकते हैं. विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए भाग लेना बड़ी बात है क्यूंकि पाकिस्तान जैसी चार बार की चैंपियन टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है.

साउथ अफ्रीका के नाम उपलब्धियां
साउथ अफ्रीका ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में आठ बार गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा दो बार ऑल-अफ्रीका गेम्स का भी गोल्ड मेडलिस्ट रहा. चार बार अफ्रीकी ओलंपिक क्वालीफायर चैंपियन भी बना है. इसके अलावा ओलंपिक खेलों में 10वें स्थान (1996, 2004) पर रहा. साउथ अफ्रीका विश्व कप का शुरूआत मैच भले न जीत सका हो लेकिन वो शानदार खेल से अपने देश के हॉकी खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेश करना चाहेगा.

इसे भी पढ़ें- New Zealand vs Netherlands : ब्लैक स्टिक्स की तीन बार की चैंपियन द ओरेंज से टक्कर

फ्रांस ने विश्व कप में तीन बार लिया भाग
फ्रांस टीम लेस ब्लूस (Les Bleus) के नाम से भी जानी जाती है. फ्रांस ने हॉकी विश्व कप में तीन बार भाग लिया है. फ्रांस 1971, 1990 में 7वें और 2018 में 8वें स्थान पर रहा. साउथ अफ्रीका ने हॉकी अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2022 जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. फ्रांस विश्व कप में चौथा बार भाग ले रहा है. टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और उसके खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देने के लिए मैदान में उतरेंगे.

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details