भुवनेश्वर :फ्रांस और साउथ अफ्रीका की टीम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पांच बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पूल ए में हैं. उनके बीच अभी तक सात मुकाबले हुए हैं जिसमें फ्रांस न पांच और साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता है. एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है. फ्रांस का पिछला मैच 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था. उस मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा था.
पहला मुकाबला अर्जेंटीना से हारा था साउथ अफ्रीका
फ्रांस और साउथ अफ्रीका (France vs South Africa) के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीम मैच जीतकर राउंड 6 में जगह बनाने के लिए जोर लगाएंगी. बीते शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अर्जेंटीना ने हराया था. अर्जेंटीना ने कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 1-0 से मात दी थी. अब वो पिछली हार से उबर कर मैच में जीत के इरादे से उतरेगी.
टेविन कोक से साउथ अफ्रीका को उम्मीद
साउथ अफ्रीका कभी विश्व चैंपियन नहीं बन पाया है. उसने विश्व कप में छह बार भाग लिया है. वो 1994 में 10वें, 2002 में 13वें, 2006 में 12वें, 2010 में 10वें, 2014 में 11वें और 2018 में 16वें स्थान पर रहा है. स्ट्राइकर टेविन कोक और 33 वर्षीय डिफेंडर जेथ्रो यूस्टाइस साउथ अफ्रीका टीम को जीताने में योगदान दे सकते हैं. विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए भाग लेना बड़ी बात है क्यूंकि पाकिस्तान जैसी चार बार की चैंपियन टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है.