दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीसरे और अंतिम मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. फ्रांस और डेनमार्क के बीच इस रोमांचक मैच में डेनमार्क की टीम को फ्रांस ने 2-1 से हरा दिया है और टूर्नामेंट में फ्रांस ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है.
86वें मिनट में एम्बाप्पे ने फ्रांस के लिए फिर से एक गोल दागकर टीम को आगे कर दिया. इस तरह से फ्रांस डेनमार्क से 2-1 से आगे हो गया.
68वें मिनट में फ्रांस के गोल की बढ़त को डेनमार्क 1-1 से बराबर कर दिया था, जब 8 मिनट के अंदर एंडरसन द्वारा फ्लिक करने के बाद क्रिस्टेंसन ने एक कार्नर हिट को गोल में बदल दिया.
फ्रांस के लिए एम्बापे ने किया पहला गोल
फ्रांस की टीम ने 61वें मिनट में डेनमार्क के खिलाफ बढ़त हासिल की. उसके लिए स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने पहला गोल किया. एम्बापे ने अपने 30वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 30वां गोल किया. एम्बापे ने थियो हर्नांडेज के पास पर शानदार गोल किया.
मैच के हाफ टाइम तक नहीं हुआ एक भी गोल
फ्रांस और डेनमार्क के बीच हाफ टाइम का खेल हो चुका है. दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी हैं. पजेशन में दोनों टीमें करीब-करीब बराबरी पर हैं. फ्रांस का पजेशन 51 फीसदी और डेनमार्क का 49 फीसदी है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
डेनमार्क: कैस्पर स्माइकल (कप्तान, गोलकीपर), जोआचिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, विक्टर नेल्सन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, एंड्रियास कॉर्नेलियस, मिकेल डैम्सगार्ड.
फ्रांस: ह्यूगो लोरिस (कप्तान, गोलकीपर, जूल्स कौंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट,; एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवियर गिरौड, किलियन एम्बापे.
ओलिवियर गिरौड अगर आज फीफा विश्व कप 2022 में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थियरी हेनरी को पछाड़कर 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.
टीम यहां के स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. आज इस ग्रुप में अगर ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहा तो मौजूदा चैम्पियन फ्रांस ग्रुप विजेता के तौर पर अगले चरण में क्वालीफाई कर जाएगा. इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है लेकिन फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है.