राउरकेला : हॉकी विश्व कप में आज पूल ए और पूल बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक बजे होगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच तीन बजे, तीसरा मैच बेल्जियम और जापान के बीच पांच बजे शुरू होगा. दिन का आखिरी मैच साउथ कोरिया और जर्मनी के बीच शाम सात बजे खेला जाएगा. सभी मुकाबले राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
फ्रांस बनाम अर्जेंटीना हेड टू हेड
फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) के बीच अभी तक कुल नौ मुकाबले हुए हैं. इन मुकाबलों में फ्रांस का पलड़ा भारी रहा है. फ्रांस ने पांच मैच जीते हैं, जबकि अर्जेंटीना ने चार में जीत दर्ज की है. विश्व कप में दोनों दो बार (1971, 1990) में आमने-सामने हुई हैं. दोनों ही मुकाबलों में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराया है. विश्व कप में ये इनकी तीसरी भिड़ंत होगी. अर्जेंटीना विश्व कप में फ्रांस को हराकर राउरकेला (Rourkela) के बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) में नया इतिहास बनाना चाहेगा.