नई दिल्ली :कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसंबर 2022 तक खेले जाने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के बड़े टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी रोमांच है. माना जा रहा है कि फुटबॉल के इस महाकुंभ को दुनिया के लभगभग 5 अरब लोग देखेंगे. बस एक दिन के बाद फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. पूरी दुनिया की निगाहें कतर पर होगीं.
मिडिल ईस्ट देश पर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का काफी दवाब होगा. 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ी और टीमें मैदान पर उतरेंगे. ब्राजील, फ्रांस, स्पेन, अर्जेंटीना, पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमें भी चैंपियन बनने के लिए जी-जान लगाएंगी. लेकिन दुनिया कुछ महान फुटबॉलर और टीमें इस वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे.
चार बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाला इटली इस बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा. वह पिछली बार भी हिस्सा नहीं ले पाया था. इटली उत्तर मैसेडोनिया से हारने के बाद क्वालीफाई करने में विफल रही. मार्को वेराती, जियानलुइगी डोनारुमा और फेडेरिको चिएसा जैसे सुपरस्टार्स की एक टीम जो कि यूरोपीय चैंपियन हैं, अब उसे 2026 के लिए लक्ष्य बनाना होगा.