दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चार बार की चैंपियन इटली और इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी - फीफा विश्व कप 2022

कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसंबर 2022 तक खेले जाने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 (FIFA World Cup 2022) के बड़े टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी रोमांच है. पहले मैच में मेजबान कतर और इक्वाडोर आमने-सामने होंगे.

FIFA World Cup 2022  FIFA World Cup 2022 players  FIFA World Cup 2022 teams  mohamed salah  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup photos  FIFA World Cup videos  fifa world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप की तस्वीरें  फीफा विश्व कप वीडियो  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट  फीफा विश्व कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022
FIFA World Cup 2022

By

Published : Nov 18, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्ली :कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसंबर 2022 तक खेले जाने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के बड़े टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी रोमांच है. माना जा रहा है कि फुटबॉल के इस महाकुंभ को दुनिया के लभगभग 5 अरब लोग देखेंगे. बस एक दिन के बाद फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. पूरी दुनिया की निगाहें कतर पर होगीं.

मिडिल ईस्ट देश पर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का काफी दवाब होगा. 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ी और टीमें मैदान पर उतरेंगे. ब्राजील, फ्रांस, स्पेन, अर्जेंटीना, पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमें भी चैंपियन बनने के लिए जी-जान लगाएंगी. लेकिन दुनिया कुछ महान फुटबॉलर और टीमें इस वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे.

चार बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाला इटली इस बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा. वह पिछली बार भी हिस्सा नहीं ले पाया था. इटली उत्तर मैसेडोनिया से हारने के बाद क्वालीफाई करने में विफल रही. मार्को वेराती, जियानलुइगी डोनारुमा और फेडेरिको चिएसा जैसे सुपरस्टार्स की एक टीम जो कि यूरोपीय चैंपियन हैं, अब उसे 2026 के लिए लक्ष्य बनाना होगा.

पिछले कुछ महीनों के सबसे चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी, प्रीमियर लीग के सर्वोच्च गोल-स्कोरर, नॉर्वे के एर्लिंग हालैंड इस विश्व कप में नहीं खेलेंगे. हालैंड की टीम नॉर्वे फीफा वर्ल्ड कप के लिए क़्वालीफाई नहीं कर पाई. सेनेगल के खिलाफ हार के बाद मकी टीम वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सकी. कोलंबिया के दिग्गज मोहम्मद सालेह इस बार कतर में नहीं दिखेंगे.

एर्लिंग हालैंड और मोहम्मद सालेह

क्वालिफायर में पोलैंड ने स्वीडन को हराकर बाहर कर दिया था. साल 2018 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को हार मिली थी. स्वीडन के 40 साल के दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे. पिछले दो वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करने वाला कोलंबिया कतर में नहीं दिखेगा दिखेगी. कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज वर्ल्ड कप को मिस करेंगे.

ज्लाटन इब्राहिमोविच

यह भी पढ़ें :FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details