दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके चार मुक्केबाज टॉप्स में शामिल - TOPS NEWS

टॉप्स में शामिल किए गए चार मुक्केबाजों में सिमरनजीत कौर और पूजा रानी का भी नाम आया है.

पूजा रानी
पूजा रानी

By

Published : Nov 30, 2020, 6:50 PM IST

नई दिल्ली :ओलंपिक के लिये क्वॉलीफाई कर चुके चार भारतीय मुक्केबाजों को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना में शामिल किया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.

इन मुक्केबाजों में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलो) और एशियाई पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) शामिल हैं. एमसी मेरीकॉम पहले ही से इस योजना का हिस्सा है.

पुरुष मुक्केबाजों में एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किलो) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) शामिल किये गए हैं. इसमें अमित पंघाल (52 किलो), मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) पहले ही से शामिल हैं.

लवलीना बोरगोहेन और कविंदर सिंह भी कोर समूह का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- I-LEAGUE: डेब्यू सीजन से पहले बोले पंजाब एफसी के कोच, कहा- हम प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलना चाहते हैं

साई ने बताया, "निकहत जरीन (51 किलो), सोनिया चहल (57 किलो)और शिवा थापा (63 किलो) को टॉप्स डेवलपमेंटल ग्रुप से कोर ग्रुप में शामिल किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details