दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफ-1 चैम्पियन लुइस हेमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ किया नया करार - लुइस हेमिल्टन news

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज और हेमिल्टन के बीच पिछले साल के अंत का करार था और अब उन्होंने टीम के साथ एक साल और नया करार किया है.

Lewis Hamilton
Lewis Hamilton

By

Published : Feb 8, 2021, 10:03 PM IST

लंदन : मौजूदा एफ-1 वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने अपनी टीम मर्सिडीज के साथ 2021 सीजन के लिए नया करार किया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज और हेमिल्टन के बीच पिछले साल के अंत का करार था और अब उन्होंने टीम के साथ एक साल और नया करार किया है. इस करार के बाद वह 2021 सीजन तक मर्सिडीज के साथ बने रहेंगे.

वीडियो

36 साल के हेमिल्टन का मर्सिडीज टीम के साथ यह नौवां सीजन है. उन्होंने पिछले साल ही सर्वाधिक रेस जीतने के जर्मनी के माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था और साथ ही सर्वाधिक सात बार फॉर्मूला-1 खिताब जीतने के शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

हेमिल्टन ने कहा, "हमारी टीम ने एक साथ अविश्वसनीय चीजें हासिल की है. हम आगे भी अपनी सफलता को जारी रखना चाहते हैं और ट्रैक के अंदर तथा बाहर लगातार सुधार करते रहना चाहते हैं."

हेमिल्टन ने अब तक कुल सात एफ-1 खिताब जीते हैं, जिनमें से छह मर्सिडीज के लिए जीते हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 92 एफ-1 रेसें जीती हैं, इनमें से 71 मर्सिडीज के लिए जीती गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details