दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Formula E Racing : अगर आप है रेसिंग के शौकीन तो हो जाएं तैयार, जानिए कहां दिखेगा रफ्तार का रोमांच

भारत में पहली बार फॉर्मूला ई रेस ( Formula E Racing ) का आयोजन हो रहा है. ये रेस हैदराबाद के हुसैनसागर बीच पर होगी जिसको लेकर सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.

Formula E Racing in Hyderabad
Formula E Racing

By

Published : Feb 11, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:18 PM IST

हैदराबाद : फॉर्मूला ई रेस का मतलब है अधिकतम 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार. जितनी ज्यादा रफ्तार उतनी ज्यादा दहाड़. लेकिन फॉर्मूला ई रेस में इलेक्ट्रिक कारें फर्राटा भरती नजर आएंगी. इनका शोर भी कम होगा. टायरों से भी कम ही शोर सुनाई देगा. आज शाम होने वाली रेस को देखने के लिए क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और देश-विदेश की बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी. इस देखने के लिए एंट्री पास या टिकट अनिवार्य है. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कड़े प्रबंध किए हैं.

जानिए कब शुरू होगी रेस
आज दोपहर 3 बजे मुख्य रेस होगी. विभिन्न देशों के ड्राइवर ट्रैक का निरीक्षण कर चुके हैं. आयोजकों ने ट्रैक और दर्शकों के लिए खास प्रबंध किए हैं. जानकारी के अनुसार, लगभग 21 हजार लोगों के प्रतियोगिता देखने के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने एनटीआर मार्ग, सचिवालय, मिंट कंपाउंड और तेलुगु थल्ली फ्लाई ओवर के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, रेस देखने पहुंचने वाले दर्शकों के लिए 17 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

22 रेसर होंगे शामिल
प्रतियोगिता में 11 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें भाग लेंगी. 22 रेसर प्रतिस्पर्धा करेंगे. सुरक्षा उपायों के तहत, सड़क सर्किट के दोनों ओर बड़े पैमाने पर बैरिकेड्स और दर्शक दीर्घाएँ स्थापित की गई हैं. इसके अलावा रेस के दौरान सिकंदराबाद-टैंकबंद रोड को बंद रखा जाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त 600 लोगों को तैनात किया गया है.

रेस के बाद होगा लेजर शो
रेसिंग प्रतियोगिताओं में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए हुसैनसागर में 7 करोड़ की लागत से पानी पर तैरता हुआ म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो तैयार किया गया है. शाम 7 से 9 बजे तक चलने वाले लेजर शो में हैदराबाद के सांस्कृतिक और पारंपरिक पलों को दिखाया जाएगा. फॉर्मूला-ई रेस के बाद फाउंटेन और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.

एमबीए वालंटियर देंगे सेवाएं
दौड़ करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी. दर्शकों की सेवा के लिए एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्वयंसेवकों के रूप में चुना गया है. करीब 40 छात्र यहां सेवाएं देने आए हैं. जिन्हें पीपुल्स प्लाजा में स्थापित फैन विलेज में ड्यूटी सौंपी गई. वालंटियर ने बताया कि पहली बार, हम इस तरह के आयोजन में एक स्वयंसेवक के रूप में भाग ले रहे हैं. MBA करने वाले छात्रों के लिए यह बहुत उपयोगी है. इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा. ये भविष्य में कैंपस सेलेक्शन में काम आएंगे, यहां हम दर्शकों और कार्यक्रम आयोजकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details