हैदराबाद: हैदराबाद में होने वाली फॉर्मूला-ई रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस फॉर्मूला-ई रेस को रद्द कर दिया गया है. दरअसल हैदराबाद में 10 फरवरी को फॉर्मूला-ई रेस होने वाली थी लेकिन अब उसके रद्द होने से फैंस को काफी निराशा हाथ लगी है. फेडरेशन इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल्स (FIA) की ओर से फॉर्मूला -ई रेस को रद्द करने का ऐलान किया था. एफआईए ने आधिकारिक तौर पर इसको रद्द करने की घोषणा की है.
हैदराबाद में होने वाली फॉर्मूला-ई रेस हुई रद्द, FIA ने किया आधिकारिक ऐलान - फॉर्मूला ई रेस
फॉर्मूला-ई रेस लवर्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. इस खबर के तहत हैदराबाद में होने वाली फॉर्मूला-ई रेस को रद्द कर दिया गया है. इसकी घोषणा एफआईए की ओर से की गई है.
![हैदराबाद में होने वाली फॉर्मूला-ई रेस हुई रद्द, FIA ने किया आधिकारिक ऐलान Formula-E race](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/1200-675-20444231-thumbnail-16x9-f.jpg)
Published : Jan 6, 2024, 3:08 PM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 3:40 PM IST
इसको रद्द करने का कारण वर्तमान सरकार की ओर से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लेना रहा है. इस बारे में नगर निगम विभाग का कहना है कि पिछली सरकार के साथ 23 अक्टूबर को रेस के आयोजन को लेकर किया गया समझौता बिना कोई नोटिस दिए रद्द कर दिया है. इसमें कहा गया है कि कॉट्रेक्ट के उल्लंघन के लिए नगर निगम विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे.
भारत में फॉर्मूला-ई रेस का पहली बार आयोजन साल फरवरी 2023 में किया गया था. हैदराबाद में हुई इस रेस के आयोजन में तेलंगाना के तत्कालीन मंत्री केटी रामा राव ने अहम भूमिका अदा की थी. अब नई सरकार इस रेस में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रही है. बता दें कि तेलंगाना सरकार और ग्रीनको ने पहले 4 साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन एक साल बाद ही ग्रीनको ने हाथ पीछे खींच लिए और अब सरकार का दिलचस्पी ना दिखाना भी इस रेस के रद्द होने की वजह बना है.