दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फॉर्मूला-1 : टस्कन ग्रां प्री में हैमिल्टन को पोल पोजीशन - Max Westerpain

मुगेलो सर्किट में टस्कन ग्रां प्री के लिए हुए क्वालीफाइंग रेस में ब्रिटेन के चैंपियन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने अपने करियर का 95वां पोल पोजीशन हासिल किया.

हैमिल्टन
हैमिल्टन

By

Published : Sep 13, 2020, 8:45 AM IST

मुगेलो (इटली): मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने टस्कन ग्रां प्री में शनिवार को पोल पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं उनकी टीम के साथ वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे.

बोटास ने पहले क्वार्टर में बढ़त ली. वहीं हैमिल्टन तीसरे क्वार्टर में आगे रहे. रेनॉल्ट के इस्टेबन ओकन से टकराने के कारण बोटस को यहां घाटा हुआ और हैमिल्टन के हिस्से पोल पोजशिन आई.

हैमिल्टन ने अपने करियर में 95वें बार पोल पोजीशन हासिल की है, जो एक नया रिकॉर्ड है.

हैमिल्टन और वालटेरी बोटास

रेड बुल के मैक्स वस्टार्पेन तीसरे स्थान पर रहे और उनकी टम के साथी एलेक्स एल्बोन को चौथा स्थान मिला.

चार्ल्स लेक्लार्क ने सुनिश्चित किया की फरारी शीर्ष पांच में रहे. ये फरारी की ऐतिहासिक 1000वीं रेस है. उनकी टीम के साथी और चार बार के चैम्पियन सेबास्टियन वीटल दूसरे क्वाटर्र से आगे नहीं जा सके और 14वें स्थान पर रहे.

इससे पहले, मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री के लिए हुए तीनों प्रैक्टिस सेशन में अपनी ही टीम के मौजूदा चैंपियन लुइस हैमिल्टन का पछाड़ते हुए टॉप पर रहे थे. जिसमें दूसरे अभ्यास में उन्होंने सबसे तेज समय निकाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details