चेन्नई:मामल्लापुरम में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के साथ चेन्नई में शतरंज का जोश और जुनून सवार है. वहीं, पूर्व महिला विश्व चैंपियन सुसान पोलगर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती ताकत उन्हें छह में से तीन पदक के लिए प्रबल दावेदार बनाती है. 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शेरेटन द्वारा फोर पॉइंट पर आयोजित होने वाले आयोजन ने 187 देशों को रिकॉर्ड किया है, जिसमें ओपन सेक्शन में 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 हैं.
सुसान ने कहा, भारतीय महिला टीम के पास रूसी और चीनी टीमों की अनुपस्थिति में स्वर्ण जीतने का सबसे अच्छा मौका है. कोनेरू हम्पी, द्रोणवल्ली हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी की भारतीय महिला टीम पहली बार शीर्ष वरीयता प्राप्त है. संयोग से वे महिला वर्ग में भारत के लिए पहली बार पदक जीतने की कोशिश कर रही हैं.