मुंबई :टेबल टेनिस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का रविवार को ठाणे में निधन हो गया. वह 68 साल के थे और उनके परिवार में मां, पत्नी और बेटी हैं.
यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, कुलकर्णी का निधन कोविड-19 की चपेट में आने से हुआ. उन्हें उपचार के लिए कौशल्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद कुलकर्णी सक्रिय तौर से कोचिंग से जुड़े थे और नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस के मास्टर्स टूर्नामेंट (अधिक उम्र के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता) में भी खेलते थे.
यह भी पढ़ें- लीवरपूल ने आर्सेनल को हराया, शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार
उन्होंने 2019 में राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.