दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व ओलंपियन पी.टी उषा आईएएएफ वेटरन पिन अवॉर्ड के लिए नामित - आईएएएफ वेटरन पिन

भारत की पूर्व एथलीट और ओलम्पियन पी.टी उषा को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) वेटरन पिन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. उषा ने ट्वीटर पर ये जानकारी दी.

PT Usha

By

Published : Jul 18, 2019, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत की पूर्व एथलीट और ओलम्पियन पी.टी उषा ने ट्वीट किया, 'वर्ल्ड एथलेटिक्स की लंबी और मेधावी सेवा के लिए वेटरन पिन! इस अतुल्य सम्मान के लिए धन्यवाद.'

पी.टी उषा का ट्वीट

इस ट्वीट के साथ उन्होंने आईएएफ के सीईओ जॉन रिजोन के द्वारा भेजे गए पत्र की भी फोटो पोस्ट की. उषा को 24 सितंबर में कतर में होने वाली आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस में आने का न्यौता दिया गया है. इस दौरान एक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

पी.टी उषा

आपको बता दें पी.टी उषा ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,400 मीटर हर्डल्स रेस और 4x400 मीटर रीले में स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा 1985 में जकार्ता में हुए ऐशियन गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया है. वे 1984 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में पहुंची थी लेकिन सेकंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गई थीं.

'पायोली एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात उषा को 1983 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था. दो साल बाद 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details