नई दिल्ली :एलेक्स एम्ब्रोस भारतीय अंडर 17 महिला टीम के कोच रहे हैं. उनके खिलाफ द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन में पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के अंतर्गत एफआईआई दर्ज की गई थी. एम्ब्रोस पर टीम के नॉर्वे दौरे के दौरान एक नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. दिल्ली की एक अदालत ने एम्ब्रोस के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं. इस मामले में 25 फरवरी को अगली सुनवाई होगी.
एलेक्स एम्ब्रोस ( Alex Ambrose ) पर जून 2022 में अंडर 17 फुटबॉल टीम के नॉर्वे दौरे के दौरान नाबालिग ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया था. उनके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सीआरपीसी की धारा 70 के तहत वारंट जारी किये हैं. इससे पहले वकील के माध्यम से एम्ब्रोस ने सुनवाई में उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि मामला दिल्ली में है. वह वर्तमान में गोवा में रह रहे हैं. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एडिशनल सेशन जज ने जमानत के लिए लगाई गई शर्तों का पालन नहीं करने पर जमानतदार को नोटिस भी जारी किया.