दिल्ली

delhi

Women Football Team : पूर्व कोच की जल्द होगी गिरफ्तारी, नाबालिग से यौन शोषण का चल रहा मुकदमा

By

Published : Feb 13, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:08 AM IST

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एलेक्स एम्ब्रोस ( Alex Ambrose ) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं. उन पर नाबालिग खिलाड़ी से यौन शोषण करने का मुकदमा चल रहा है.

Former Indian U-17 Women's Football Team coach Alex Ambrose has been issued an arrest warrant
Alex Ambrose

नई दिल्ली :एलेक्स एम्ब्रोस भारतीय अंडर 17 महिला टीम के कोच रहे हैं. उनके खिलाफ द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन में पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के अंतर्गत एफआईआई दर्ज की गई थी. एम्ब्रोस पर टीम के नॉर्वे दौरे के दौरान एक नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. दिल्ली की एक अदालत ने एम्ब्रोस के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं. इस मामले में 25 फरवरी को अगली सुनवाई होगी.

एलेक्स एम्ब्रोस ( Alex Ambrose ) पर जून 2022 में अंडर 17 फुटबॉल टीम के नॉर्वे दौरे के दौरान नाबालिग ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया था. उनके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सीआरपीसी की धारा 70 के तहत वारंट जारी किये हैं. इससे पहले वकील के माध्यम से एम्ब्रोस ने सुनवाई में उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि मामला दिल्ली में है. वह वर्तमान में गोवा में रह रहे हैं. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एडिशनल सेशन जज ने जमानत के लिए लगाई गई शर्तों का पालन नहीं करने पर जमानतदार को नोटिस भी जारी किया.

इसे भी पढ़ें- India Beat Pakistan : सचिन, विराट महिला टीम की जीत से गदगद, ट्वीट कर दी बधाई

फुटबॉल महासंघ को भेजा था नोटिस
एलेक्स एम्ब्रोस के खिलाफ कार्यवाही पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी, जब उनके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिनियम (POCSO) के तहत केस दर्ज किया गया था. एम्ब्रोस ने इन आरोपों को निराधार बताया था और उनकी छवि को खराब करने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को कानूनी नोटिस भेजा था. लेकिन अब उन पर अदालत का शिकंजा कसने लगा है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details