नई दिल्ली : पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का गुरुवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. मजूमदार के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक बेहद ही अपूर्णीय क्षति है.
बता दें कि मजूमदार उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1974 एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था. 1960 और 1970 के दशक के इस स्टाइलिश डिफेंडर मजूमदार ने घरेलू सर्किट में ईस्ट बंगाल और ईस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संतोष ट्राफी में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था.
मजूमदार के निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी शोक व्यक्त किया है. एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'प्रबीर दा अपने समय के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित डिफेंडरों में से एक थे. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.