बोगोटा:कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन की कार दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई. रिंकोन 55 साल के थे. रिंकोन सोमवार को घायल हो गए थे, जब कोलंबिया के केली में उनकी गाड़ी बस से टकरा गई थी.
कोलंबिया सॉकर महासंघ ने रिंकोन की मौत की खबर अपनी वेबसाइट पर बुधवार को डालते हुए कहा, उन्हें इस फुटबॉलर के निधन का बेहद अफसोस है और उनके परिवार, मित्रों तथा रिश्तेदारों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए संदेश भेजा गया है.
बता दें, रिंकोन साल 1990, 1994 और 1998 विश्व कप में खेले. वह अपने करियर के दौरान कोलंबिया और ब्राजील के क्लबों के लिए खेले. यह मिडफील्डर रीयाल मैड्रिड, पार्मा और नेपोली की टीम का भी हिस्सा रहा.
यह भी पढ़ें:भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ने वाली इस धाकड़ प्लेयर ने लिया संन्यास
फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने इटली में साल 1990 विश्व कप में रिंकोन के सबसे यादगार गोल में से एक का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, वैश्विक फुटबॉल के कई लोगों के साथ मिलकर हम फ्रेडी रिंकोन को याद करते हैं.