दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोनल मेसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद अब PSG में होंगे शामिल - स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी

महज 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़ने वाले लियोनल मेसी 21 साल तक इस क्लब के साथ रहे. उनका सफर इस साल 30 जून को खत्म हो गया था.

lionel messi  barcelona  former barcelona star lionel messi  psg  लियोनल मेसी  बार्सिलोना  स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी  खेल समाचार
स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी

By

Published : Aug 10, 2021, 5:07 PM IST

हैदराबाद:बार्सिलोना के साथ अपना दो दशक से भी लंबा रिश्ता तोड़ने के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपना नया क्लब भी लगभग तय कर लिया है. मेसी पीएसजी क्लब के साथ दो साल का करार करने के लिए तैयार हो गए हैं.

बता दें, पीएसजी में मेसी के पूर्व साथी नेमार पहले से ही मौजूद हैं जो बार्सिलोना छोड़कर ही पीएसजी से जुड़े थे. वह आने वाले घंटों में पेरिस पहुंचने वाले हैं. अर्जेंटीना और बार्सिलोना दोनों के लिए 34 साल के रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें:हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI

छह बार के बैलोन डी ओर विजेता ने रविवार को रोते हुए अपनी लड़कपन टीम को विदाई दी. क्लब ने कहा, वह अब उन्हें रखने का जोखिम नहीं उठा सकता. क्लब ने इस डील के नहीं होने पर पर ला लीगा के नियमों को दोषी ठहराया.

यह भी पढ़ें:ध्यान लगाने से मदद मिलती है, सभी को कोशिश करनी चाहिए : सिंधु

पीएसजी फ्रंटलाइन पहले से ही जबरदस्त है, जिसमें मेसी के पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी नेमार और फ्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दो सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रूप में टीम का हिस्सा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details