चेन्नई:टोक्यो में 1979 एशियाई चैंपियनशिप में 4x400 मीटर भारतीय पुरुष रिले कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पीवी कामराज का सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया.
बता दें, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. कामराज भारतीय रेलवे के एक मुख्य आरक्षण अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने अपने गृहनगर तिरुचि में एथलेटिक्स में बहुत योगदान दिया था और तमिलनाडु के एथलेटिक टूर्नामेंट में सक्रिय थे.